नोट बदलने के चलते देश भर में सुविधाओं के साथ 2 दुविधाओं के अम्बार

चंडीगढ़ /नईदिल्ली /राजस्थान/पंजाब/हरियाणा ;-----मोदी के साहसिक कदम की पहले तो खूब निंदा हुई पर जैसे जैसे पटरी की बैठ बनती जा रही है लोग मोदी को सराहने शुरू हो  गए ! बैंकों के आगे खूब लम्बी लाइनें देखि जा रही हैं ! लोगों ने अपनी अप्रोच दिखानी शुरू करते हुए अपनी बड़ी करन्सी छोटी में तब्दील करते हुए इक दूसरे पर रौब भी खूब दिखाए ! उधर कई बैंकों ने उपभोगताओं के लिए सुविधाएँ देने की भी घोषणाएं शुरू की हैं ! 
                               नईदिल्ली से सुमन वैदवाला के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक और अन्यों बैंकों ने अपने 2 उपभोक्ताओं से इस साल के अंत तक 31 दिसम्बर तक जमा करवाने और एटीएम ट्रांसजेक्शन सम्बन्धी शुल्क वसूल नहीं करेंगे ! उक्त बड़े बैंक अपने उपभोक्ताओं को सोशल नेटवर्किंग्स ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित कर रहा है ! बैंक अपनी वेबसाइटों पर खूब जानकारी अपलोड करके सुविधा प्रदान करने में जुटा है ! 
             जैसलमेर से चन्द्रभान सोलंकी व् जयपुर से एडवोकेट  विनीता शर्मा   की रिपोर्ट मुताबिक राजस्थान में भी पर्यटन व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए कई नामी बड़े बैंक बड़ी सुविधा प्रदान करने की घोषणा कर रहे हैं ! इनके मुताबिक एटीएम ट्रांसजेक्शन फीस न वसूलने की टाइम बांड कंडीशन की जानकारी दी गई ! कई बैंकों ने अन्यं स्टेटस  की माक़िफ़ अधिक काउंटर्स लगाए हैं ! आईसीआईसीआई बैंक अधिकारियो ने अपने उपभोक्ताओं हेतु क्रेडिट कार्ड लिमिट में इजाफा करते हुए 20 % इजाफा किया ! यही नहीं बाजी मारते हुए डेबिट कार्ड से डेली शॉपिंग की लिमिट में दुगुनी खरीदारी लिमिट घोषित की !  
                           हिमाचल प्रदेश से रेखा ठाकुर के मुताबिक पहाड़ी फलों के व्यवसाय को बड़ा धक्का लगा ! है ! बैंक और एटीएम से जो सुविधा मिलने की घोषणा हुई हैं ग्रामीण क्षेत्रों में उनका सिर्फ गुणगान सुना ही जा सकता है ! अभी तक दूरदराज के अनेकों बैंकों में एटीएम मशीनों पर छोटे नोट्स [500-1000 ] विकल्प नहीं मिल रहे हैं !  
         पठानकोट से कँवल रन्धावा व् फरीदकोट से गुरजीत रोमाना के मुताबिक लोगों को कोई परेशानी न हो तो आरबीआई के दिशा निर्देश मुताबिक अब यहाँ भी बैंक शनिवार व् रविवार को ओपन रहेंगे ! केनरा बैंक ने अपने बैंक की कार्य करने की टाइमिंग में दो घण्टे की वृद्धि की है ! एसबी आई की ब्रांचेज अब शाम को छह बजे तक कार्य करेंगी ! कई बैंक सवेरे आठ बजे से लेकर शाम को आठ बजे तक कार्य करेंगी ! 
                      कुरुक्षेत्र [हरियाणा] से राकेश शर्मा के अनुसार 24  नवम्बर तक पोस्ट ऑफिसिज में  चार हजार रूपये बदलने की  सुविधा मिलेगी  ! पर साथ ही खुशखबरी ये है कि एक दिन में अनगिनत राशि जमा करवाते हुए 500 या 1000 रूपये के मनमर्जी जितने नोट डिपॉजिट करवा सकते हैं ! 
                     जीरकपुर से मिसेज सेंडी और मनीमाजरा से एनके धीमान की रिपोर्ट मुताबिक बैंक उपभोक्ता 18 नवम्बर तक  एटीएम से मात्र दो हजार रूपये की ही निकासी करवा सकते हैं ! और फिर हमेशा एटीएम से अगले आदेशों तक सिर्फ चार हजार रूपये ही एटीएम से निकलवाये जा सकते हैं ! चंडीगढ़ से राहुल कुमार के मुताबिक एटीएम ट्रांसजेक्शन फीस और  डिपॉजिट फीस नहीं वसूली जाएगी ! बैंक कार्यप्रणाली पर सम्बन्धित विभागों की पैनी  नजर रहेगी ! स्वर्णकारों पर रियल स्टेटस पर भी नजर गढ़ी रहेगी !  ज्वेलर्स की हरकतों पर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट सहित प्रेस पत्रकारों की भी  ख़ुफ़िया तीखी निगाह बनी रहेगी ! 

Comments