9 आजाद जीते उमीदवारो में से अब तक 4 हुए भाजपा में शामिल

Alpha News Indiaपठानकोट ; 22 अक्टूबर ; कँवल रन्धावा ;-----पंजाब में विधानसभा चुनावों को कुछ ही समय बचा है सभी राजनितिक पार्टिया अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लोगो के बीच जा रही है ! इसी के चलते आज भाजपा को भी उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पठानकोट से वार्ड नंबर 33 की  पार्षद रंजू शर्मा जो आजाद चुनाव लड़ी थी, उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया है !  पिछले कुछ समय में अब तक 9 में 4 पार्षद भाजपा के खेमे में आ चुके है ! भाजपा में शामिल होने से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ! जिस में हल्का विधायक विशेष तोर पर पहुंचे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी परिबार पार्षद के साथ थे ! बो भी भाजपा में शामिल हो गए ! बता दे कि  आजाद चुनाब लड़ने से पहले 33 नंबर वार्ड के पार्षद के पति राजू कोंग्रेस से चुनाब लड़ चुके थे !  और जीते भी थे !जिसके बाद उन्हें कोंग्रेस की और से टिकट नही मिली ओर उन्होंने अपनी पत्नी को आजाद उमीदवार के तौर  पर नगर निगम का चुनाब लड़ाया और विजय रहे जिसके बाद आज उन्होंने अपनी पत्नी सहित भाजपा में शामिल होने का एलान कर दिया ! ------इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो और उनका परिवार पहले कोंग्रेस में थे ! और चुनावो में कोंग्रेस द्वारा उमीदवार घोषित न किये जाने पर आजाद चुनाव लड़े थे ! पार्षद ने कहा कि मैं और मेरा परिवार 15 साल कोंग्रेस में रहा लेकिन पठानकोट का इतना विकास नहीं हुआ जो बीते सालों में हुआ है और अपने वार्ड में हुए विकास कार्यो की बजह से मैंने और मेरे समर्थकों ने भाजपा का हाथ थामा है और ये ही  नहीं हम लोगो के बीच जाकर सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यो के बारे में लोगो बतायेगे ताकि हमें फिर ऐसा नेता मिल सके जो सही में पठानकोट का विकास चाहता है उन्होंने कहा कि  100 परिबार के साथ भाजपा में शामिल हुआ हूँ ! दूसरी तरफ मोके पर पहुंचे हल्का विधायक ने कहा की कोंग्रेस छोड़ने के बाद आजाद उमीदवार के तौर पर चुनाब लड़ने के बाद अब ये परिबार भाजपा में शामिल हो गया है, इनके मान समान का पार्टी हमेशा ध्यान रखेगी ! 

Comments