चंडीगढ़ ; 22 अक्टूबर ; आरके विक्रमा शर्मा /कर्ण शर्मा ;---मेहरमित्तल मास्टर जी उर्फ़ तालीराम का नाम कॉमेडियन समाज में सदा सम्मान के साथ लिया जायेगा और हमेशा सबको प्रेरणा देता रहेगा ! क्योंकि अब खुद उभरते कॉमेडी कलाकारों को प्रोत्साहित करने मेहरमित्तल नहीं आएंगे ! आज हंसी के साम्राज्य के शहंशाह का अस्पताल में बीमारी के चलते इंतकाल हो गया ! पंजाब सूबे के जिला बठिंडा में सादगी और सादे परिवार में जन्मे थे ! और स्नातक होने के बाद अध्यापन कार्य भी किया ! बाद में लॉ की शिक्षा ली और पत्थरों के बीहड़ चंडीगढ़ में आकर प्रैक्टिस शुरू की ! फिर पंजाबी फिल्मों का रुख किया ! कलाकार कमाल का था सो 1970 से लेकर 1990 तीन दशकों तक पंजाबी सिनेमा में मेहरमित्तल ने एकछत्र राज किया ! बेहतरीन कॉमेडी अदाकारी से पंजाबी भाषा न जानने वाले श्रोताओं दर्शकों का मन मोह लिया ! कॉमेडी कलाकार रणवीर सिंह ने गहरा अफ़सोस जताते हुए कहा कि ये क्षति वाक्य कभी नहीं भरी जाएगी ! वो कॉमेडी के असली किंग रहे ! जिस भी फिल्म में मेहरमित्तल की एंट्री हुई उसे एन्जॉय करने दर्शकों का हुजूम दौड़ पड़ता था ! इन दिनों मित्तल जी पंचकूला 11 सेक्टर में रहते थे ! जब ये दिल दुखाने वाली खबर फैली तो हर कोई शोकाकुल हो उठा ! पंजाबी सिनेमा व् उनके लाखों चाहने वालों के दिलों में मायूसी छाई हुई है ! पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री हरमोहन धवन ने अपने शोक सन्देश में कहा कि उनके बिना पंजबी फिल्म देखने का मतलब ही नहीं बनता था ! उनकी कॉमेडी हमेशा साफ़ और परिवार के साथ बैठ कर एन्जॉय करने लायक रहती थी ! पंजाबी सिनेमा का वह प्रेरणा पुंज आज हम सब से दूर चला गया यकीन होता ही नहीं है ! एसके नैय्यर ने मेहरमित्तल को अपना अजीज मित्र बताते हुए शोक जताया और उनको पंजाबी जगत का स्थापित मंझा और सब पर मेहरबान कलाकार बताया ! मेहरमित्तल प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज से भी गहरे से जुड़े रहे ! अनिल हुड्डा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पंचकूला ने भी गहरा शोक जताया और कहा कि ये सब की सांझी क्षति है !
Comments
Post a Comment