मध्यप्रदेश : 15 अक्टूबर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया :डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डायलिसिस विभाग की दयनीय दशा सजग और कर्तव्यनिष्ठ मीडिया ने एक ही दिन में अपनी मुस्तैदी से सुधारी तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पब्लिक के कोप का भाजक बनने से राहत मिली ! ये वाक्यात मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट स्थित सरकारी हॉस्पिटल का है ! पुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि एमपी स्टेट के तकरीबन 9 स्थानों पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डायलिसिस सुविधा खुद के उपचार की बाट जोहते हुए कई घण्टों बंद पड़ी रहने के पश्चात दुरुस्त हुई है ! इसको महज 24 घण्टे से भी कम वक्त में ठीक करवाने का श्रेय मीडिया प्रेस को जाता है ! उक्त सुविधा के अनुपलब्ध होने से मरीजों और उनके तीमारदारों के दिल ही बैठ गए थे ! पर जैसे ही मीडिया प्रेस को खबर की भनक पड़ी तुरन्त उन्हों ने हॉस्पिटल अधिकारियों सहित सम्बन्धित डॉक्टरों से भी कारण तलब किये ! और हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने आनन फानन में खराब डायलिसिस मशीनों को दुरुस्त करवाया ! मशीनों की वर्किंग ठीक तरह से चालू होने पर हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों सहित उनके तीमारदारों ने राहत की साँस ली ! मीडिया कर्मियों को सभी और से शाबासी मिली ! दरअसल सेन्ट्रल गवर्नमैन्ट की सक्रिय पहल के बाद जिला बालाघाट में डायलिसिस मशीनों की सेवा ठप्प थी! जिससे मरीजों को खूब परेशानी का मुंह देखना पड़ा ! हालाँकि हॉस्पिटल में पहले से मशीनों की उचित व् सुचारू व्यवस्था है! पर डायलिसिस मशीनों के आउट ऑफ़ वर्किंग होने के चलते किडनी के पेशेंट्स को मजबूरीवश प्राइवेट हॉस्पिटल की शरण लेनी ही आखिरी रास्ता बचा था ! जहाँ मरीजों के तीमारदारों की जेबों पर अच्छा खासा डाका सरेआम डाला जाता रहा ! पर किसी और हॉस्पिटल प्रबन्धन ने किसी तरह का कोई एक्शन तक न लेकर अपनी मिलीभक्त का कच्चा चिटठा खोल दिया !
Comments
Post a Comment