पठानकोट ; 24 सितम्बर ;कँवल रन्धावा : अब तो आये दिनों स्कुलो में बच्चो के साथ पिटाई के मामले सामने आते रहते है ! जिस में छोटे छोटे बच्चो को अध्यापको की और से इस कदर पीटा जाता है कि उस पिटाई के निशाँन बच्चे के शरीर पर साफ़ देखे जा सकते है ! ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया जब एक माता पिता अपने बच्चे का इलाज करबाने के लिए पठानकोट सरकारी हस्पताल पहुंचे जहां पर बच्चे की पीठ पर पड़े निशाँन साफ़ दिखाई दे रहे थे बता दे की पठानकोट के ढांगू रोड पर स्थित प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा में पड़ने वाले विद्यार्थी वंश को उसके अध्यापक ने इस लिए पीट दिया की बो कुछ और बच्चो के साथ मिल कर कक्षा में खेल रहा था और उसकी किताब फट गयी थी जिसको समझाने की बजाए अध्यापक ने उसे इस कदर पीट दिया की उसके शरीर पर जख्म साफ साफ देखे जा सकते है जिसको लेकर प्रिंसिपल ने भी कहीं न कहीं इस गलती को तो माना है लेकिन ये चोटें बच्चो की आपसी लड़ाई के साथ लगी होने की बात कही ! ये है तीसरी कक्षा का बच्चा वंश जो की घर से तो पढ़ने गया था लेकिन अध्यापक द्वारा की गई पिटाई ने इसे हस्पताल पहुंचा दिया ! इस बारे में बात करते हुए बच्चे और उसके माता पिता ने कहा कि बो स्कूल में मेरी किताब फट गयी थी जिस कारण अध्यापक ने मेरी पिटाई कर दी है ! वंश की माता ने कहा कि अध्यापक ने एक छोटी सी गलती के कारण उनके बेटे की पिटाई की है ! और उसके शरीर पर जख्म हो गए है ! इस बारे में एस एम् ओ पठानकोट ने कहा कि बच्चे के शरीर पर पिटाई के जख्म अगर उसे स्कूल में पीटा गया है तो ये सरासर गलत है इस तरह नही होना चाहिए था !
Comments
Post a Comment