मैमोरियल ट्रस्ट व युवा कल्ब रामनगर ने किया स्वैच्छिक रक्तदान व् कानुनी सारक्षरता शिविर का आयोजन


बाबैन:, 28 सितंबर : राकेश शर्मा  : शहीद ए आजम  भगत    की जयंती के उपल्क्ष्य पर शहीदों को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व कानुनी सारक्षरता शिविर का आयोजन राजा अजीत   मैमोरियल ट्रस्ट व युवा कल्ब रामनगर द्वारा गांव रामनगर 156 में किया गया। इस मौके पर 40  रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। इस अवसर पर रिटार्यड पुलिस इंस्पैक्टर प्रधान सिंह  ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। जिला रैडक्रास ट्रेनिंग अधिकारी राजेंद्र सैनी व मेहर  सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया ! और इसके  पश्चात रक्तदाताओं को बैज लगाकर और उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। रिटार्यड पुलिस इंस्पैक्टर प्रधान सह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति का रक्त ही दूसरे व्यक्ति के काम आता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को निरन्तर रक्तदान करना चाहिए और नशे से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें हर तीन महीने के बाद रक्तदान करते रहना चाहिए और रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही कानुनी साक्षरता शिविर में एडवाकेट राजेश कुमार व योगेंद्र कुमार कानून के बारे में  विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शहीद उधम सिंह  जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष गुरमीत सिह  घुम्मन, लखविंद्रपाल सिंह ग्रेवाल, भूपेंद्र सिंह नैत (मेहरा), नायब  सिंह  पटाकमाजरा, डिंपल सैनी, जोगिंद्र  सिंह  ग्रेवाल, जितेंद्र गिल, गुरमीत   सिंह, रघुबीर कसीथल, सूर्या सैनी, कुलवंत सिंह , जितेंद्र सिंह, जगविंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, मेजर सिंह, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह , जगबीर सिंह, राज कुमार व अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments