काला धन वापिस आने की बाट जोह रही है देश की जनता
चड़ीगढ़/बाबैन : 26 सितंबर ; आरके विक्रमा शर्मा /राकेश शर्मा :--- रोहतक के सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जे करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार पुंजीपतियों की सरकार है और पुंजीपतियों को ही लाभ पहुंचा रही है इसे गरीब लागों के हितों से उनका कोई सरोकार नहीं है। दिपेंद्र हुड्डा गांव संघौर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उडी में हुए हमले से हमारे देश के जवान शहीद हो गए यह कोई पहला मामला नहीं है और भाजपा सरकार के 2 साल के कार्यकाल में काफी सीज फायर हो गए हैं लेकिन सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है अब मोदी जी चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसान के धान की दूर्गति हो रही है लेकिन सरकार ने अब तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की। जिससे मंडियों में धान कोडियों के भाव बिक रही है। प्रदेश में लुटपाट, हत्या बलात्कार व चोरी करने वालों के होसले बुलंद हो रहे हैं। जिससे खुशहाल हरियाणे का हर वर्ग भाजपा को वोट देकर स्वयं को ठगा सा महसुस कर रहा है। प्रदेश में नौकरियों के नाम पर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है। हुड्डा ने कालेधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज भी देश की जनता काला धन वापिस आने की बाट जोह रही है और उन्हें अब भी यह उम्मीद है कि उनके खातों में 15-15 लाख रूपए आखिर कब आऐंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है जिसे जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं ! चुनावों के दौरान किए गए सबवायदे एक मजाक बनकर रह गए हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मेवा सिंह , पूर्व विधायक अर्जुन सिंह , पूर्व सासंद कैलाशो सैनी, शमशेर मलिक, पवन गर्ग, जयपाल पांचाल, संजीव भूखडी, धर्मबीर बाबैन, राकेश अग्रवाल, दीपक मोरथला, लाभ सिंह , हरप्रीत चीमा, प्रदीप ईशरहेडी, कृष्ण शर्मा झंडौला, धर्मपाल भाटिया,संतराम झंडौला, श्याम लाल दिल्लीमाजरा, शेर सिंह राणा, सुरेंद्र राणा, पूर्व ब्लॉक प्रधान मोहन लाल भांवरा, श्रवण मोदगिल, भगत सोमनाथ, राकेश शर्मा, शन्नी कौशल, राजेंद्र बेरथला, हरिकेश सैनी, रामपाल सैनी, भीम उमरी, राजबीर रतगल व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment