चंडीगढ़, 24 अगस्त। प्रदेश की अनाज मंडियों की दुकानों में अनाज की खरीद फरोख्त के अलावा दूसरी अन्य सभी व्यावसायिक गतिविधियों पर मंडी बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक आढ़तियों के साथ छलावा है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज प्रैस को जारी एक ब्यान में कही। बुवानीवाला ने कहा कि सरकार की नीति व्यापारियों को बर्बाद करने की है। उन्हों
ने कहा कि मंडी में ऑफ सीजन के दौरान अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के कारण ही व्यापारी अपनी आजीविका चला पाते हैं ऐसे में अगर उन पर रोक लगा दी गई तो उन्हें जीवन निर्वाह के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेंगा। बुवानीवाला ने कहा कि मंडी के व्यापारियों की अन्य व्यवसायिक गतिविधियों से किसानों को भी सहूलियत होती है। जब किसान अपनी फसल को लेकर मंडी आता है तो उसे भी खाद, बीज व कृषि संबंधित अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए शहरों की भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर धक्के नहीं खाने पड़ते। उन्होंने कहा कि यह सामान यदि उन्हें मंडी में ही मिल रहा है तो व्यापारी व किसान दोनों को फायदा है। बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार पहले ही किसानों से सीधा अनाज खरीद कर आढ़तियों के व्यापार को खत्म कर रही है और अब अपने तुगलकी फरमान से उनका बचा हुआ रोजगार का साधन भी छीनना चाहती है। बुवानीवाला ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि तुरंत इस फैसले को वापिस लिया जाएं और मंडी व्यापारियों को राहत दी जाएं।
Comments
Post a Comment