पी एंड एस बैंक ने बीते वित्त वर्ष तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए



*बैंक ने प्रचालन लाभ 64 फीसदी व निवल लाभ में 177 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की 
 **निवल ब्याज आर्य 30 फीसदी बढ़ी तथा निवल ब्याज मार्जिन में 42 आधार बिंदुओं का आया सुधार 
चंडीगढ़ :  आरके  विक्रमा शर्मा : आज पंजाब एंड सिंध बैंक के  अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जतिंदरवीर सिंह (आईएएस) ने 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही, वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। पिछले वर्ष की तुलना में बैंक ने इस अवधि में 64 फीसदी  (वर्ष दर वर्ष) की वृद्धि दर्ज करते हुए रू. 1269.90 करोड़ का प्रचालन लाभ अर्जित किया, जो कि पिछले वर्ष 775.44 करोड़ था और बैंक का निवल लाभ 177 फीसदी की वृद्धि के साथ पिछले वर्ष के रू. 121.35 करोड़ से बढक़र 335.97 करोड़ रु. हो गया है।
वर्ष दर वर्ष आधार पर बैंक का कुल व्यापार रु. 151511 से बढक़र 156527 करोड़ हो गया है। जमाएं रु. 86715 करोड़ से बढक़र 91250 करोड़ हो गई हैं। दिनांक 31.03.2016 को बैंक का  एन.पी.ए. रू. 4229 करोड़ (6.48%) तथा निवल एनपीए रु. 2949 करोड़ (4.62%) रहा। इसी अवधि में बैंक की निवल संपत्ति रु. 4812 करोड़ से सुधरकर रु. 5068 करोड़ हो गई है।
बैख के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जतिंदरवीर सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक उल्लेखनीय कार्य-निष्पादन के साथ नई ऊंचाईयों को छू रहा है और आशा व्यक्त की है कि प्रचालन कार्यक्षमता आगामी वर्षों में हॉलमार्क होगी।

Comments