पठानकोट से जोगिदंर नगर तक की ट्रेनें रदद्, यात्री बेहाल,बच्चे बुजुर्ग परेशान



चंडीगढ़ /पठानकोट ; 21 जूलाई ; आरके विक्रमा शर्मा /केके कंवर -------बरसातों के दिनों में हर साल लेंड स्लाइडिंग होने के बाद पठानकोट से जोगिदंर नगर हिमाचल को जाने वाली ट्रेनों को रद किया जाता था ! लेकिन इस मर्तबा  रेलवे विवाग की ओर  से रात को इस रूट पर आने जाने वाली कुल छह: ट्रेनें  बरसात के बाद होने वाली लेंड स्लाइडिंग से पहले ही रद कर दी गईं !  जिस से जाना सफर करने वाले यात्रियों को रात के समय ज्यादा रूपये  खर्च कर बस में सफर करना पड़ रहा है !  वहीं इस रूट पर पड़ते कांगड़ा जी ज्वालाजी मंदिरो में माथा टेकने जाने वाले श्रदालुओ को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! 
 बात करें रेलवे विभाग के अफसरों की तो सब मूक हो चुके हैं ! कोई इस बारे में कुछ भी बोलने से कन्नी काटते हैं !
-इस बारे में बात करते हुए परेशान यात्रियों ने बताया कि  पठानकोट से जोगिदंर नगर हिमाचल प्रदेश को जाने के लिए ट्रेन एक सस्ता व् सहज जरिया है ! और रात के समय भी ये बहुत ही फायदेमंद है; बाहर से आने वाले श्रदालुओ के लिए भी !  लेकिन अब रेलवे विभाग की ओर  से रात के समय चलने वाली ट्रेन रद कर दी गई है !  जो रात नौ  बजे से सवेरे  छह बजे तक नही चलेंगी ! मूल और मुख्य  कारण है कि  बेवक़्त होने वाली बरसात ही है ! लेकिन अभी बरसाते भी पूरी तरह से शुरू ही नही हुई हैं ! और रेलवे विभाग की ओर  से रात की ट्रेने रद करने से बसों में ज्यादा पैसे खर्च करने के बाबजूद ज्यादा वक़्त लगने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता  है ! उन्होंने कहा कि  जब तक बरसाते ज्यादा नही होती तब तक रेलवे विभाग रदद् की गईं ट्रेनें एक निर्धारित गन्तव्य तक के रेलवे  स्टेशन तक जरूर चलाये ! ताकि जनता के लिए बनाई गई सुविधा ही दुविधा न बन जाए ! 

Comments