विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में समारोह पर स्किट का आयोजन

चंडीगढ़ :
 जुलाई ; आरके शर्मा / करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;--- महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया में विश्व जनसंख्या दिवस के
उपलक्ष्य पर  बढ़ती जनसख्या-एक गंभीर समस्या  पर स्किट का आयोजन पर्यावरण
विभाग चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस स्किट को चार दृश्यों
में बांटा गया। प्रथम दृश्य में गांव का वातावरण है। यहां जग्गू के
परिवार में बहुत से छोटे छोटे बच्चेे हैं जो अपने पिता से शिक्षा, दवाई,
भोजन और कपड़ों की मांग करते हैं। उनका पिता  बच्चों की  मांग पूरा न कर
पाने के कारण बहुत परेशान है। दूसरे दृश्य में बढ़ती गर्मी के कारण मौसम
में बदलाव आते हैं। धरती पर तबाही आती है और पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगती
है। तीसरे  दृश्य में धरती पर पेड़ पौधे वनस्पतियां और पशु पक्षी काफी
संख्या में लुप्त हो चुके हैं। चारों ओर अस्वच्छ पर्यावरण है। मनुष्य खुद
ही मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है। वह उनका उपाय चाहते हैं तभी मिल
बैठकर फैसला लिया जाता है कि वे बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाएंगे। तभी उनके
बच्चो को भोजन, कपड़ा और मकान तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो
पाएंगीं। चौथा दृश्य स्कूल में स्थापित इको क्लब का है।  क्लब के सदस्य
भिन्न- भिन्न गतिविधियों के द्वारा लोगों को  छोटे परिवार की महत्ता को
समझाते है। धरती के मानव भी  प्रण लेते हैं कि वे सभी अधिक से अधिक पौधे
लगाकर  धरती को हरा भरा कर पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे।
    प्रिंसीपल डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस स्किट के माध्यम से बढ़ती
जनसंख्या पर रोकथाम देना तथा पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का
संदेश देना था।
-----------------------------------------------------

Comments