पाकिस्तान से हैप्पी भाग जाएगी को मिनिस्ट्री ऑफ़ पाक्सितान ने ही भगा दिया
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
चंडीगढ़ ; 20 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;----- पाक्सितानी दर्शक वर्ग में भारतीय फिल्मों का जूनून सर चढ़ के बोलता है इस में तो कोई संशय ही नहीं है ! लेकिन हिंदुस्तान के सफल सिनेमा से पाकिस्तान दर्शक भले से सन्तुष्ट और सुखद आनन्द लेते हैं पर ये मिनिस्ट्री ऑफ़ पाक्सितान के लिए हमेशा अज्ञात कारणों से सिरदर्दी बने रहते हैं ! हालही में इरोज़ इंटरनैशनल और कलर यलो प्रोडक्शन्स की सांझी बैनर तले बनी क्रोस-बोर्डर कॉमेडी फिल्म ‘हैपी भाग जाएगी’ को पहले ही दिन से दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।दर्शक उत्सुकतावश थियेटर में एंट्री करते हैं और फिल्म देखकर खुशी से दमकते चेहरे लेकर बाहर निकलते हैं ! यानिकि फिल्म दर्शकों का पैसा वसूल करवाने में कामयाब रही है ! मजेदार बात तो यह हैं कि धर्मेंद्र का लाडला भतीजा अभय देओल, डायना पेन्टी, जीमी शेरगील, और अली फजल स्टारर्स से सजी उक्त हास्य फिल्म लोटपोट कर देनेवाली कॉमेडी फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया हैं। निर्देशक मुद्दसर अजीज की फिल्म ‘हैपी भाग जायेंगी’ पाकिस्तान के सेंसार बोर्ड ने देखीं हैं। उन्हे यह फिल्म अच्छी भी लगी थी। लेकिन पाकिस्तान के मंत्रालय ने इस फिल्म को बैन किया हैं। उनके अनुसार, यह फिल्म पाकिस्तान को गलत तरीके से दिखाती हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार “पाकिस्तान में भारतीय हिंदी फिल्में रिलीज करना आज भी सरल व् सहज बात नही हैं। लेकिन कॉमेडी मूवी हैप्पी भाग जाएगी तो क्रोस-बोर्डर कॉमेडी फिल्म हैं। सच बात तो ये है कि साफ़ सुथरी पारिवारिक मूवी जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकता हैं। भारत में इस साफ-सुथरी फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलना दर्शकों की अच्छी फिल्मे समझने और उनका अनुसरण करने की कवायद की तरफ कामयाब कदम है ! दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों मुल्कों से जुडी फिल्म वो भी कॉमेडी मूवी पाकिस्तान में बैन हो रही हैं,तो सहज ही अंदाज लगा सकते हैं कि ये तो पाक्सितान के दर्शकों के अधिकार का भी हनन है ! उनके एन्जॉय करने के मनसूबे का मिनिस्ट्री ऑफ़ पाकिस्तान गला घोंट रही है ! ये बात पाक्सितान सरकार का ये दयनीय सोच से लबरेज कदम फिल्ममेकर्स के लिए भी यह काफी सोचनीय विचारणीय चौकानें वाली बात हैं।“ पाकिस्तान में आजादी का मतलब सब किसी को ज्यादा मथापच्ची करके नहीं है सब कुछ क्लियर है ! फिल्म में हर कलाकार ने अपनी भूमिका के साथ कड़ी मेहनत करके पूरा इंसाफ किया है !
Comments
Post a Comment