पूज्य जगतगुरुदेव हंसदेवाचार्य जी महाराज पंचतत्व में हुए विलीन
चंडीगढ़ / वृन्दावन ; 23 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा / विमल मिश्रा ;----
चंडीगढ़ / वृन्दावन ; 23 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा / विमल मिश्रा ;----
जगद्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य का शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में देहावसान होने की खबर समाज में जंगल की आग की तरह फैलने से चारों ओर शोक व्याप्त हो गया ! पानीपत से स्वामी जगतगुरु जी का संघन व् पुराना नाता था। किशनपुरा में हंसदेवाचार्य (संत बनने से पहले का नाम सतीश अरोड़ा) ने अपना बचपन बिताया। सदानंद स्कूल में 10वीं करने के बाद वह 1982 में हरिद्वार चले गए। हंसदेवाचार्य वहां पर पूर्णदास के सानिध्य में रहने लगे। उनका जन्म 11 सितंबर, 1967 झज्जर के पास गांव दुजाना में हुआ था। हंसदेवाचार्य चार भाई थे। वह तीसरे नंबर पर थे। सभी के चहेते थे, पानीपत में रहता है भतीजा ;------हंसदेवाचार्य के घर के पास रेहड़ी लगाने वाले किशन लाल ने बताया बचपन में स्वामी नटखट थे। सभी के चहेते थे। उनके ताऊ चेलाराम, गणेश दास के पास संतान नहीं थी। हरिद्वार जाने के बाद वे अपने ताऊ चेलाराम को भी साथ ले गए। पानीपत में उनके भतीजे सन्नी अरोड़ा परिवार सहित रहते हैं। उनकी एक ही बहन है, जो पानीपत में ही रहती है। सन्नी अरोड़ा की पत्नी रूपाली ने बताया कि उनका परिवार हरिद्वार पहुँच गया था । संत बनने के बाद एक-दो बार ही घर आए। एक बार वे भाई के निधन पर आए थे। पानीपत से गहरा नाता ;----- स्वामी हंसादेवाचार्य प्रेम मंदिर के कार्यक्रमों में भाग लेते थे। चार साल पहले उन्होंने पानीपत में स्वामी रामदेव का एक कार्यक्रम आयोजित करवाया था। पंचनद ट्रस्ट के संरक्षक होने के नाते चार साल पहले सेक्टर 13-17 में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे । उनके हरिद्वार, ऋषिकेश में तीन आश्रम हैं। सावन जोत शुरू करवाई ;-----सावन जोत सभा के प्रधान राजेश सूरी ने बताया कि स्वामी हंसदेवाचार्य की प्रेरणा से ही पानीपत में सावन जोत का आयोजन शुरू हुआ। जगतगुरुदेव जी खुद सावन जोत कमेटी के संरक्षक रहे। राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े थे ;---- स्वामी हंसदेवाचार्य के निधन पर संत समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया। वे राम मंदिर निर्माण आंदोलन से तो जुड़े ही थे, साथ में वैरागियों के मुखिया थे। स्वामी हंसदेवाचार्य के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट संदेश में लिखा "जगद्गुरु की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर गहरा दुख पहुंचा" । हरिद्वार में धर्म रीतिरिवाज से संस्कार ;----स्वामी का पार्थिव शरीर जगन्नाथ धाम (भीमगोड़ा) में रखा गया था । शनिवार शाम चार बजे तक सभी ने दर्शन किये । शाम चार बजे के बाद इसी आश्रम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई । सूखी नदी के पास खरखड़ी श्मशान घाट पर आज 23 फरवरी शाम के पांच बजे उनका अंतिम अग्नि संस्कार सम्पन्न हुआ। अंतिम संस्कार में प्रेम मंदिर अध्यक्षा कांता महाराज भी पहुंची ।
डॉ स्वामी अवषेशानंद महाराज रहे उपस्थित ;---- श्री गीता जयंती के प्रवर्त्तक संत शिरोमणि ब्रह्मलीन गुरुदेव गीतानंद जी भिक्षु महाराज जी के अनन्य शिष्य स्वामी डॉ अवषेशानंद जी [गीताश्रम, वृन्दावन] भी अंतिम यात्रा में उपस्थित रहे और पुण्यात्मा का अंतिम दर्शन किये और श्रद्धाभाव से नमन किया ! उनके साथ ही डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक" भाजपा सासंद और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने भी जगतगुरुदेव के अंतिम दर्शन किये और आस्थावत नमन किया !
10 जनवरी से कुंभ में थे ;-----स्वामी गौरी शंकर ने बताया कि वे 10 जनवरी से प्रयागराज कुंभ में थे। 19 फरवरी को मेले का समापन हुआ। 21 फरवरी को गुरुवार रात वह करीब डेढ़ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ चालक कन्हैया, गनर सूरज, सेवादार अंकित और परिकर थे। गाड़ी में सबसे आगे जगद्गुरु बैठे थे। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में देवखरी गांव के सामने गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। स्वामी हंसदेवाचार्य महराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बांगरमऊ सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया जहां वह ब्रह्मलीन हो गए। जगतगुरु के कार चालक और साथ रहे शिष्य बाल-बाल बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं है।
sant samaj ki jai ho......www.alphanewsindia.in
ReplyDelete